नई – नई जगह पर घूमना किसे पसंद नहीं होता। कुछ लोग नए कल्चर को जानने के लिए घूमते है तो कुछ लोगों को घूमने का शौक होता है। वैसे घूमने से बेहतर जिंदगी का मजा किसी भी चीज में नहीं है। मुझे भी घूमने का बहुत शौक है। Things to Carry While Travelling in Hindi
जो लोग हमेशा घूमते रहते है। उन्हें तो पता रहता है की साथ में क्या – क्या लेकर चलना चाहिए। वहीं दूसरी ओर जो लोग पहली बार घूमने जा रहे है। उन्हें अक्सर पता नहीं होता की सफर दे दौरान उन्हें किस – किस चीज की जरुरत पद सकती है।
वैसे रास्ते में हमें दुकाने भी मिलती है। जहाँ से हम अपनी जरुरत के सामान खरीद सकते है। लेकिन यह भी जरुरी नहीं है की आपको हर जगह दूकान मिलेगी ही मिलेगी। इसलिए पहले से तैयारी कर लेना ज्यादा बेहतर विकल्प होता है।
Things to Carry While Travelling in Hindi

आइये जानते है की घूमते समय कौन – कौन से सामान आपके पास होने चाहिए।
1 – Bag for Documents
आपको कहीं पर भी घूमने से पहले अपने सभी documents पुरे कर लेने चाहिए। और घूमते समय सभी documents को अपने साथ सुरक्षित रखना चाहिए। आपके पास आपका passport, identity card, tickets, ATM cards होने चाहिए।
घूमते समय आपका सामना किसी चोर से भी हो सकता है। जो आपका सामान भी चुरा सकता है। इन सब से बचने के लिए आपके पास एक छोटा bag होना चाहिए। जिसे आप अपनी कमर से बाँध सके या फिर आपके पास एक antitheft bag होना चाहिए।
हमने आपको नीचे bags के बारे में कुछ सुझाव दिए है। इनके बारे में अधिक जानने के लिए आप नीचे दिए गए links पर click कर सकते है।
2 – Walking Shoes
अगर आप घूमने का शौक रखते है तो आपको यह भी पता होगा की हमे कितना चलना पड़ता है। अगर ऐसी स्थिति में आपके पैर में भारी जूते होंगे तो आपके पैर दुखने लगेंगे।
जिसके कारण आपका ध्यान घूमने से हटकर आपके थके हुए पैर की ओर चला जाएगा। और आपके घूमने का मजा खो जाएगा।
इन सबसे बचने के लिए आपको अच्छे जूतों का चुनाव करना चाहिए। अगर आप हल्के वजन के जूते पहनेंगे तो ज्यादा चलने पर भी आपके पैर नहीं दुखेंगे। मैंने नीचे कुछ जूतों का सुझाव दिया है।
अगर आपके पास जूते नहीं है तो आप इन्हें खरीद सकते है।
3 – Camera
आजकल बाजार में अच्छे – अच्छे मोबाइल फ़ोन मिल रहे है। उनके साथ अच्छा कैमरा भी आता है। अगर आपके मोबाइल फ़ोन में अच्छा कैमरा है तो फिर कोई बात नहीं, आपको अलग से कैमरा खरीदने की जरूरत नहीं है।
कैमरे के बिना घूमना बेकार होता है। क्योकि कैमरे की मदत से आप घूमते समय बिताये गए हर लम्हे को फोटो के रूप के कैद कर सकते है। यह सब बिना कैमरे के असम्भव है। मैं आपको नीचे कुछ अच्छे कैमरों के बारे में सुझाव दे हूँ।
अगर आपके पास अच्छे पैसे है तो आप इन्हे खरीद सकते है।
4 – Sunglasses
घूमते समय हम कभी भी और किसी भी मौसम में घूमने निकल जाते है। जिसके कारण हमे वहाँ के मौसम का सामना करना पड़ता है। अक्सर दोपहर के समय हमे सूरज की कड़ी धुप का सामना करना पड़ता है।
सूरज की कड़ी धूप से बचने के लिए हम चश्में का इस्तेमाल कर सकते है। चश्मा लगाने से सूरज की तेज धूप सीधी हमारी आँखों पर नहीं पड़ती। जिसके कारण हमारा घूमने का मजा और भी अधिक बढ़ जाता है।
मैंने नीचे आपको कुछ अच्छे चश्मों का सुझाव दिया है।
5 – Maps
आप जहाँ भी घूमने जा रहे है। आपके पास वहाँ का नक्शा होना चाहिए। नक्शे की मदत से आप शहर में आसानी से घूम सकते है। साथ – साथ आपको यह भी पता चल जाएगा की उस शहर में घूमने के लिए क्या – क्या है।
अगर आप कही घूमने की सोच रहे है तो सबसे पहले उस शहर का नक्शा खरीदिये और उसे ध्यान से समझिये। इसके बाद घूमने की जगहों के बारे में सही – सही जानकारी इकठ्ठा कीजिये।
6 – Power Bank
जब भी आप घूमने जाते है तो साथ में कैमरा, मोबाइल फ़ोन आदि चीजों को साथ लेकर जाते है। दिनभर इनका इस्तेमाल करने से इनकी बैटरी ख़त्म हो जाती है।
इन सब को दौबारा चार्ज करने के लिए आप पावर बैंक का इस्तेमाल कर सकते है।
मैंने आपको नीचे कुछ अच्छे पावर बैंक का सुझाव दिया है। आप इन्हे देख सकते है और अपनी जरुरत के अनुसार पावर बैंक खरीद सकते है।
Things to Carry While Travelling in Hindi
ये सब जरुरी – जरुरी चीजे थी। जिनकी घूमते समय आपको जरुरत पड़ती है। अगर आप हमे, और चीजों के बारे में सुझाव देना चाहते है। आप नीचे कमेंट के द्वारा बताकर हमें सुझाव दे सकते है। Things to Carry While Travelling in Hindi
Very Helpful List, Thank You